Dedicated to all those brave men-women who are fighting for,fought for,will fight for this great country of India! Peace!
अमिट है ये कल्पना ,
जैसे अथाह है ये जल ,
उठ और साकार कर ,कोई विकल्प ना ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
तुझसे ही उम्मीद है ,तुझसे ही ये कल ,
खींच प्रत्यंचा ,चढ़ा धनुष ,अब देर ना कर .
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
हो तुझमे संवेदना ,हो तुझमे वो ललक ,
ना कर प्रतीक्षा ,ना कोई संदेह जाये भड़क ,
कर ले वीर रस पान तू ,यही तेरा पवित्र जल ,
बस याद रख -बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
बलिवेदी वीरो की है उस चंद्र के समान ,
जो निशा के अंधकार में दे सूर्य का प्रमाण ,
कह ले तू भी एक बार वो मंत्र चल ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
संध्या और भी आएँगी ,मन अब ना तू कर विचल ,
सवेरा रंग जाए तेरी लालिमा से ,करे कुछ ऐसा चल ,
धर पकड़ अपनी इच्छा ,कर ले वश में तू ,ना अब फिसल ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
कतरा ना ,ये तो है तेरा धरम ,
संकल्प ले ,बीड़ा उठा ,भीष्म जैसा परम ,
तू वीर है ,आशीर्वाद ही है तेरा हथियार ,तेरा बल ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
रक्त तेरा गाढ़ा हो ,निकले ना घावों से जैसे जल ,
रोक लेना उन प्राणों को ,की दुश्मन अभी भी है प्रबल ,
साकार हो तेरा सपना ,बने स्वर्ग अपना ये कल ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
अमिट है ये कल्पना ,
जैसे अथाह है ये जल ,
उठ और साकार कर ,कोई विकल्प ना ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
तुझसे ही उम्मीद है ,तुझसे ही ये कल ,
खींच प्रत्यंचा ,चढ़ा धनुष ,अब देर ना कर .
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
हो तुझमे संवेदना ,हो तुझमे वो ललक ,
ना कर प्रतीक्षा ,ना कोई संदेह जाये भड़क ,
कर ले वीर रस पान तू ,यही तेरा पवित्र जल ,
बस याद रख -बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
बलिवेदी वीरो की है उस चंद्र के समान ,
जो निशा के अंधकार में दे सूर्य का प्रमाण ,
कह ले तू भी एक बार वो मंत्र चल ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
संध्या और भी आएँगी ,मन अब ना तू कर विचल ,
सवेरा रंग जाए तेरी लालिमा से ,करे कुछ ऐसा चल ,
धर पकड़ अपनी इच्छा ,कर ले वश में तू ,ना अब फिसल ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
कतरा ना ,ये तो है तेरा धरम ,
संकल्प ले ,बीड़ा उठा ,भीष्म जैसा परम ,
तू वीर है ,आशीर्वाद ही है तेरा हथियार ,तेरा बल ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
रक्त तेरा गाढ़ा हो ,निकले ना घावों से जैसे जल ,
रोक लेना उन प्राणों को ,की दुश्मन अभी भी है प्रबल ,
साकार हो तेरा सपना ,बने स्वर्ग अपना ये कल ,
बन अथक ,बन अजय ,बन अचल .
No comments:
Post a Comment